कबीरधाम विशेष

पंडरिया-कवर्धा मार्ग पर सारंगपुर चौबट्‌टा में सुरक्षा पहलुओं की अनदेखी

पंडरिया-कवर्धा मुख्य मार्ग पर पोंडी के पहले सारंगपुर चौबट्टा जानलेवा साबित हो रहा है। पंडरिया से करीब 15 किलोमीटर दूर सारंगपुर चौबट्टा में पंडरिया, कवर्धा, मोहगांव व बोड़ला के लिए चौक पड़ता है। यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। इस चौराहे पर न लाइट है, न ही किसी प्रकार के संकेतक बोर्ड लगे हैं, ताकि दूर से ही चौराहे की जानकारी हो सके। इस चौराहे पर कई लोगों की जान सड़क दुर्घटना में जा चुकी है। प्रशासन को उक्त स्थान पर छोटा चौक, बड़ी लाइट या ब्रेकर बनाना चाहिए, जिससे दूर से हो चौराहे का पता चल सके। बाहर से आने वाले लोगों को इस चौराहे की जानकारी नहीं मिल पाती है। यही कारण है कि दुर्घटना ज्यादातर रात में ही हो रही है।

Related Articles

Back to top button