भतीजे ने अपने ही चाचा को मौत के घाट उतारा, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार…

अंबिकापुर। खाने में जहर मिलाने का आरोप व थाने में बार-बार रिपोर्ट करने की बात कह कर भतीजे ने अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया साथ ही बीच बचाव करने पहुची चाची पर भी किया हमला कर दिया जिससे चाची भी घायल हो गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश सरगुज़ा पुलिस कर रही है।
दरअसल मृतक की पत्नी सुनीता ने बताया कि 29 नवंबर की दोपहर 3 बजे दोनों पति-पत्नी घर में थे उसी समय घर के पास आम पेड़ के नीचे बंधे बैल को पैरा देने उसका पति बंधन गया था। उसी दौरान वहां से वापस आते समय भतीजा देवांत मौके पर पहुंचा और बार-बार थाना में रिपोर्ट करते हो कह कर बंधन पर खाने में जहर डालने का आरोप लगाया। इसके बाद बंधन को जमीन पर करीब 5 से 6 बार पटक दिया और हाथ, मुक्के और लात से वार कर दिया।
इस समय बंधन की पत्नी सुनीता मौके पर पहुंची और बीच बचाओ करने लगी इस दौरान गुस्साए भतीजे ने चाची को भी दो बार उठाकर जमीन पर पटक दिया जिससे बंधन की हालत नाजुक हो गई थी साथ ही बंधन की पत्नी सुनीता को भी चोट आई थी। वहीं भतीजा देवांत जब उनकी पिटाई कर रहा था तब उसके परिजन खड़े होकर देख रहे थे। मारपीट करने के बाद आरोपी भतीजा मौके से भाग गया।
इसके बाद घायल बंधन को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में भर्ती कराया गया, जहां उपचार बाद स्थिति नाजुक होने पर उसे रेफर कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया गया। जहां आज अल सुबह उपचार के दौरान बंधन की मौत हो गई है। जिससे घटना के बाद से आरोपी भतीजा फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी की कोशिश दरिमा पुलिस कर रही है।