कोतवाली थाना क्षेत्र दुर्ग के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के सामने दोपहर 1:30 बजे मोहम्मद नसीम ढाई लाख की उठाई गिरी।

मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा ढाई लाख रुपए पार कर दिया ।
मोहम्मद नसीम पिता मो सलीम उम्र 42 साल साकिन गंज पारा के द्वारा आज चेक से पैसा निकलकर अपने मोटरसाइकिल के डिक्की मे 2 लाख 70 हजार डालने के बाद अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पैसे गिराकर उठाने की बात कहने पर जैसे हीं पैसे उठाने गया उक्त पैसों को अन्य व्यक्ति के द्वारा ले गए घटना करीबन 1:30 बजे निरंकारी फर्नीचर के पास स्थित स्टेट बैंक की है.
बताया जाता है कि सफेद शर्ट पहने एक युवक ने युवक ने प्रार्थी मोहम्मद नसीम से कहा कि आपकी कुछ राशि गिर गई है मोहम्मद नसीम उस राशि को उठाने लगा उसी दौरान पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है आरोपियों की पहचान की जा रही है पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने लोगों से अपील किया कि इस तरह की वारदातों से बचें सड़क पर पड़े हुए राशि को उठाने से पहले अपनी राशि सुरक्षित करें पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है कि आरोपी जल्द पकड़ लिए जाएंगे ।