छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश,सुपेला में होगी नियुक्तियां

स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना विभाग के आला अधिकारियों के साथ रायपुर से भिलाई पहुंचे। इन्होंने यहां सीएसएम हॉस्पिटल, पाटन सीएचसी और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कलेक्टर दुर्ग व अन्य अधिकारियों के बैठक लिए।बैठक के दौरान सुपेला अस्पताल में डॉक्टरों की पदस्थापना के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य भीम सिंह व रायपुर से आए अन्य आला अधिकारियों ने दुर्ग कलेक्ट्रेट के सभागार में जिले में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर बैठक बुलाई। बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश दिया कि ऐसे अस्पताल को चिह्नांकित किया जाए, जहां की ओपीडी काफी अधिक रहती है।

उन्होंने कहा कि सुपेला अस्पताल में गाइनेकोलॉजिस्ट, एनेस्थियालॉजिस्ट, रेडियोग्राफर की कमी है। वहां जल्द से जल्द इनकी नियुक्ति की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुपेला अस्पताल भिलाई वासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए वहां स्वास्थ्य सुविधाओं को अपग्रेड करना जरूरी है।

 उन्होंने पाया कि यहां शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं है। इससे लोगों को काफी परेशानी का का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए उन्होंने यहां चाइल्ड स्पेशलिस्ट की नियुक्ति करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button