यात्रिगण कृपया ध्यान दें: राजधानी से जाने वाली 16 ट्रेनें आज से रद्द, 4 का रूट बदला
रेलवे इन दिनों लगातार ब्लॉक ले रहा है। इसके कारण ट्रेनें रद्द करनी पड़ रही हैं। अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत खरसिया-राबर्टसन सेक्शन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 16 से 24 जनवरी तक चलेगा। इसके चलते शनिवार से ट्रेनों का रद्द होने का सिलसिला शुरू हो गया है। अधिकांश ट्रेनें रायपुर से गुजरेंगी। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।शनिवार से 24 जनवरी तक गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल, गुरुवार और 22 जनवरी को सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 16 से 25 जनवरी तक झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। इसी तरह 17 व 24 जनवरी को पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस, नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 18 जनवरी को इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस, 19 व 26 जनवरी को सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस, 19 जनवरी को रानी कमलापति(हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस का परिचालन नहीं होगा। 20 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 20 जनवरी को संतरागाछी से रवाना होने वाली सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। 20 जनवरी को वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 21 जनवरी को हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस और बिलासपुर-पटना एक्स. रद्द रहेगी। 23जनवरी को सीएसएमटी-हावड़ा एक्स., पुरी-वलसाड एक्सप्रेस और पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस नहीं चलेगी।18, 21 व 22 जनवरी को विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर-टिटलागढ़-लखोली-रायपुर-बिलासपुर के रास्ते चलेगी। 19, 22 व 23 जनवरी को अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली-टिटलागढ़ संबलपुर के रास्ते चलेगी। 15 से 23 जनवरी तक सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-लखोली-टिटलागढ़ संबलपुर-झारसुगुड़ा से होकर जाएगी। 16 से 24 जनवरी तक हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटलागढ़-लखोली-रायपुर के रास्ते चलेगी।15 से 21 जनवरी तक पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से रवाना होगी। 20 व 22 जनवरी को हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी। 17, 18, 19 व 21 जनवरी को हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना की जाएगी। 15 से 21 जनवरी तक राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से रवाना होगी। 18 व 22 जनवरी को सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से चलेगी।