डेढ़ करोड़ की चोरी का पता लगाने पूछताछ जारी: 41 चोरियों में सिर्फ 77 लाख की हुई थी जब्ती, पुलिस बोली-बाकी की रकम का जल्द लगाएंगे पता

पुलिस ने पिछले चार सालों में लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश तो कर लिया है, लेकिन अब तक उनसे पूरी जब्ती नहीं कर पाई है। अभी तक पुलिस ने आरोपियों से मात्र लगभग 77 लाख रुपए के आभूषणों व एक लाख कैश जब्त किया है। शेष चोरी का माल और रकम का पता लगाने के लिए पुलिस अब आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि उन्हें आरोपियों से काफी जानकारी मिली है। जल्द ही वह आरोपियों की निशानदेही पर बाकी के माल की जब्ती भी करेंगे।दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। पुलिस ने न्यायालय से आरोपियों को पुलिस रिमांड में देने की मांग की थी। पुलिस की मांग पर न्यायालय ने आरोपियों को पहले 3 दिन की पुलिस रिमांड में क्राइम ब्रांच को दिया था|वहां पूछताछ खत्म होने के बाद पद्मनाभपुर पुलिस ने पुलिस रिमांड की मांग की। न्यायालय ने पद्मनाभपुर पुलिस की मांग पर फिर से आरोपी अनवर खान, सागर सेन, द्वारिका दास मानिकपुरी, राजू सोनी उर्फ ओंमकार, सोमचंद सोनी उर्फ गुड्डू और जितेन्द्र पंवार उर्फ जीतू को तीन दिन के रिमांड पर दिया है। पुलिस आरोपियों से उनके क्षेत्र में हुई चोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस बिलासपुर से गिरफ्तार किए गए ज्वेलर्स और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है कि उन्होंने कितनी जगह चोरी की और कितना सामान बेचा और खरीदा।
आरोपियों ने खरीदी महंगी गाड़ियां व अचल संपत्ति
पुलिस ने आरोपी अनवर खान और उसके साथी सागर सेन, द्वारिका दास सहित चोरी का सामान खरीदने वाले राजू सोनी उर्फ ओंमकार, सोमचंद सोनी उर्फ गुड्डू, जितेन्द्र पंवार उर्फ जीतू से पूछताछ कर रही है। अब तक की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी की रकम महंगी गाड़ियां और अचल संपत्ति खरीदी हैं। साथ ही एक बड़ी रकम को वह अब तक अपने शान शौक में खर्च कर चुके हैं। पुलिस का कहना है कि वह चोरी की रकम से खरीदी गई संपत्ति का पता लगा रही है। इसके बाद इस संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई के लिए सक्ष्म अधिकारी और न्यायालय से अनुमति मांगेगी|दुर्ग आईजी ओपी पाल और एसएसपी बीएन मीणा ने मामले का खुलासा 10 जनवरी को पुलिस कंट्रोल रूम में किया था। पुलिस ने बताया था कि उन्होंने आरोपियों के पास से करीबन 1 किलो 300 ग्राम सोना व 7 किलो ग्राम चांदी के जेवरात जब्त किए हैं। इसके अलावा 1 लाख रुपए नगद, एक बाइक, एक साईकल, घटना मे प्रयुक्त आलाजरब (हथौडी, पेचकस, कटर, सब्बल) आदि जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि लगभग 77 लाख रुपए की जब्ती के बाद भी अभी तक चोरी की पूरी जब्ती नहीं हो पाई है। पूरी जब्ती के लिए पुलिस आगे मामले में कार्रवाई करती रहेगी|
यह आरोपी हुए थे गिरफ्तार
1- अनवर खान (53 साल) निवासी पांडेपारा, नेवई बस्ती, थाना नेवई
2- सागर सेन पिता चतुर सेन (32 साल) निवासी ग्राम मोहन्दीपाट, थाना अर्जुन्दा, जिला बालोद
3- द्वारिका दास मानिकपुरी (30 साल) निवासी ग्राम मुढीपार, खैरागढ, जिला राजनांदगांव
4- राजू सोनी उर्फ ओंमकार (53 साल) निवासी सरकण्डा बिलासपुर
5- सोमचंद सोनी उर्फ गुड्डू (48 साल) निवासी सरकण्डा बिलासपुर
6- जितेन्द्र पंवार उर्फ जीतू (48 साल) निवासी सदरबाजार बिलासपुर