अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

बीटेक ऑनर्स, फार्मेसी, बीई ओल्ड के रिजल्ट देखने के लिए एबीसी आईडी जरूरी, जानिए क्या है एबीसी आईडी?

तहलका न्यूज दुर्ग// छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) ने बीटेक ऑनर्स, बीई ओल्ड और बी फार्मेसी सेमेस्टर परीक्षा के रिजल्ट जारी किए गए हैं। जिन छात्रों ने एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट यानी एबीसी की आईडी नहीं बनाई है, उनके आईडी पर परीक्षा परिणाम नहीं दिखेगा। इसे लेकर विवि छात्रों को एबीसी आईडी बनाने को कहा गया है।
तकनीकी विवि ही नहीं प्रदेश के अन्य विवि में भी एबीसी-आईडी को जरूरी किया गया है। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, दुर्ग विश्वविद्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे विवि ने परीक्षाओं के आवेदन में एबीसी-आर्टदी की जानकारी देना अनिवार्य किया है। राज्य के कुछ अन्य विवि भी इसे लागू करने की तैयारी में हैं। हालांकि, इस आईडी को लेकर छात्रों में जागरूकता की कमी है। इसलिए कई छात्रों को इसे बनाने में परेशानी हो रही है।

परीक्षा फॉर्म के लिए भी जरूरी है आईडी
तकनीकी विवि की ओर से बीटेक और बी फार्मेसी की परीक्षा फॉर्म के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। 10 अप्रैल तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरे जा सकेंगे। विवि की ओर से जारी सूचना के मुताबिक फॉर्म ऑनलाइन भरने होंगे। यूनिवर्सिटी पोर्टल के माध्यम से ही छात्र आवेदन कर सकेंगे। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी विवि की वेबसाइट csvtu.ac.in पर उपलब्ध है।

क्या है एबीसी आईडी एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट
आईडेंटिटी (एबीसी आईडी) एक 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है। यह छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड रखने और विभिन्न संस्थानों में अपनी क्रेडिट को स्थानांतरित करने में मदद करता है। इसके लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को भी एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट स्कीम में रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। इसके बाद उनके छात्रों का डेटा स्टोर होना शुरू हो जाएगा। यह कमर्शियल बैंक की तरह काम करेगा।

Related Articles

Back to top button