छत्तीसगढ़जुर्मटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूजभिलाई

रात 2 बजे 3 दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक”

यह एक दुःखद और चिंताजनक घटना है। छत्तीसगढ़ (CG) में रात के 2 बजे तीन दुकानों में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह घटना दुकानदारों और व्यापारियों के लिए बड़ा आर्थिक नुकसान लेकर आई है।

स्थानीय प्रशासन और फायर विभाग घटना की जांच कर रहे हैं, ताकि आग के कारणों का पता चल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उचित कदम उठाए जा सकें। आग से हुए नुकसान का अनुमान अभी लगाया जा रहा है, और प्रभावित दुकानदारों को राहत देने के लिए सरकार या प्रशासन की तरफ से मदद की संभावना की जांच की जा रही है

 शनिचरी मार्केट ब्राम्हण पारा दुर्ग में रविवार रात करीब दो बजे भीषण आग लग गई। इसमें लाखों रुपए का सामान जलखर खाक हो गया। एसडीआरएफ के प्रवीण बारा ने बताया की रात 2 बजे अग्निशामक कार्यालय में सूचना मिली की तीन दुकानों में भीषण आग लग गई है।

असामाजिक तत्वों ने गाड़ी में लगाई आग 

एसडीआरएफ टीम के प्रवीण ने बताया की रात को सूचना मिली की तीन दुकानों में आग लगी है। पर मौके पर पहुंचने में पता चला की आग बढ़कर दो अन्य दुकानों में पहुंच गई। टीम ने बताया की वहीं सुबह जब मौके पर जाकर वापस जायजा लिया गया तो पता चला की वहां गली में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। वहां गांजा और दारु पीते लोग बैठे रहते हैं।

सीसीटीवी से पता चला है कि उन्हीं में से किसी असामाजिक तत्व ने एक स्कूटी पर आग लगाई जिससे आग फैलती चली और पांच दुकानों को चपेट में ले लिया। दुर्ग पुलिस इस मामले की अभी जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button