कबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ स्पेशल

कवर्धा वनमंडल अंतर्गत वनरक्षकों के 65 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गयी

विभाग के द्वारा भर्ती प्रक्रिया में पूरी पादर्शिता के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाईस के माध्यम से की जा रही है

वन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न वनमंडलों में वनरक्षक के 1484 रिक्त पदांे पर सीधी भर्ती किया जा रहा है।

कवर्धा वनमंडल अंतर्गत वनरक्षकों के 65 पदांे पर भर्ती प्रक्रिया दिनांक 25.11़.2024 से प्रारंभ की गयी है जो कि दिनांक 08.11.2024 तक संपन्न की जायेगी। वनमंडलाधिकारी, कवर्धा वनमंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कवर्धा वनमंडल में वनरक्षक के रिक्त 65 पदों पर सीधी भर्ती प्रकिया दिनांक 25.11.2024 को पी.जी. कालेज ग्रांउड कवर्धा में प्रारंभ की गयी है। कवर्धा वनमंडल में उक्त पद के लिए कुल 29892 आवेदन प्राप्त हुयें है, प्रत्येक दिवस 2500 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में आमंत्रित किये गये है, जिसमें प्रथम दिवस कुल 564 अभ्यर्थी सम्मिलित हुये हैं। उन्होंने बताया कि वनरक्षक भर्ती में किसी प्रकार की गड़बड़ी या धांधली ना हो इसके लिए शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा इलेक्ट्रिानिक डिवाईस के माध्यम से लिया जा रहा है। लंबाई एवं सीना माप इलेक्ट्रिानिक डिवाईस के माध्यम से होने के पश्चात अभ्यर्थियों को बारकोड युक्त चेस्ट जारी कर उनके पैंर में गैजेट लगाया जाता है। इस गैजेट का उपयोग 200 एवं 800 मीटर दौड़ में किया जा रहा है जिसका सटीक आंकड़ा तुरंत डिवाईस के माध्यम से संग्रहित किया जाता है। दौड़ उपरांत गोला फेंक एवं लंबी कूद परीक्षा में भी इलेक्ट्रानिक डिवाईस का उपयोग किया जा रहा है जिसमें तुरंत सटीक आंकड़े प्राप्त हो जाते हैं। विभाग के द्वारा भर्ती प्रकिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है, अभी तक भर्ती के संबंध में किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। इस वनरक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों के लिए ग्लोकोस, नींबू, पानी, फर्स्ट एड बाक्स, चिकित्सा सुविधा एवं अन्य सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। भर्ती प्रक्रिया के संपादन हेतु वनमंडल के अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी है जिनके लिए चाय, नाश्ता एवं भोजन व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है।

Related Articles

Back to top button