अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दुर्ग में इंटरसेप्टर वाहन से ओवर स्पीड वाहनो पर हो रही कार्यवाही, जानिए कैसे डिटेक्ट करती हैं ओवर स्पीड को।

तहलका न्यूज दुर्ग// जिले में इंटरसेप्टर वाहन द्वारा ओवर स्पीड वाहन व शराब पीकर वाहन चलाने वाहन चलाको के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है, आपको बता दे की इंटरसेप्टर वाहन में लगी स्पीड राडार मशीन ओवर स्पीड वाहनों को डिटेक्ट करती है, जिसमें नेशनल हाईवे के कुम्हारी क्षेत्र मे 25 भारी एवं कार चालक द्वारा ओवर स्पीड से वाहन चलाते हुए स्पीड राडार मशीन मे पाया गया जिस पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा तेज रफ्तार के तहत कार्यवाही की गई साथ ही संबंधित वाहन चालको के लायसेंस 3 माह सस्पेड करने हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया। आगामी दिनों में नेशनल हाईवे के अलावा अन्य प्रमुख मार्गों पर भी ओवर स्पीड की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button