अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

कवर्धा ITI कॉलेज में निकली गेस्ट लेक्चरर पद पर भर्ती

कवर्धा ITI भर्ती 2022► शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कवर्धा, जिला कबीरधाम में प्रशिक्षण सत्र 2022 – 23 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है| निचे सभी जानकारी पढने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें-

Table Contant:

छ.ग. कवर्धा ITI गेस्ट लेक्चरर भर्ती 2022
विभाग का नामकार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कवर्धा (छ.ग.)
पद का नाममेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर)
पदों की संख्या01 पद
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
नौकरी स्थानकवर्धा (छत्तीसगढ़)
कौन अप्लाई कर सकता है?छत्तीसगढ़ निवासी
फॉर्म भेजने/जमा करने का पताकार्यालय प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कवर्धा, ग्राम तारो, खैरबना जिला -कबीरधाम पिन कोड- 491995 (छ.ग.)
ऑफिसियल नोटिफिकेशनक्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करें

महत्वपूर्ण तिथि

►आवेदन प्रारंभ तिथि07 नवम्बर 2022
►आवेदन अंतिम तिथि30 नवम्बर 2022
►मेरिट सूचीClick Here

 

आयु सीमा

न्यूनतम आयुअधिकतम आयु
18 वर्ष40 वर्ष

वेतन (Salary)

पद का नामप्रतिमाह सैलरी
गेस्ट लेक्चरर13000/- रु. (125रू.प्रतिघंटा)

आवेदन फीस

सभी वर्ग
निःशुल्क

वैकेंसी डिटेल

पद का नामऔप्रसं का नामपद संख्या
विद्युतकार (गेस्ट लेक्चरर)शास. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कवर्धा01

शैक्षणिक योग्यता

पद नामशैक्षणिक योग्यता
गेस्ट लेक्चरर■ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण
■ अभ्यर्थी सम्बंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/ राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र/ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि
■ अभ्यर्थी, जो DGT के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई./एन.व्ही.टी.आई./आर.व्ही.टी.आई./आई.टॉट) से उत्तीर्ण हो|

अप्लाई कैसे करें?

► इसके लिए आपको ऑफलाइन अप्लाई करना होगा, निचे आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसमें अपनी डिटेल जानकारी भरें तथा एक बंद लिफाफे में जिस पर व्यवसाय/विषय एवं संस्था का नाम लिखकर उसे स्पीड पोस्ट/डाक के माध्यम से ” कार्यालय प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कवर्धा, ग्राम तारो, खैरबना जिला -कबीरधाम पिन कोड- 491995″ के पते पर 30 नवम्बर 2022 से पहले आवेदन भेजे||

आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें-► अभ्यर्थी का चयन तकनिकी मेरिट के अनुसार की जाएगी| अधिक जानकारी के कृपया ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें

आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें-► समस्त शैक्षणिक योग्यता

►सम्बंधित ट्रेड प्रमाण पत्र

► जाति प्रमाण पात्र

► निवास प्रमाण पात्र

महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक

Related Articles

Back to top button