अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
विश्व हिन्दू परिषद और सर्व हिन्दू समाज ने की कल कवर्धा बंद का ऐलान !

3 अक्टूबर को बंद का आह्वान
कवर्धा। विश्व हिन्दू परिषद् ने कल कवर्धा बंद का आवाह्न किया है| उन्होंने नगर के सभी व्यापारियों से कल अपने दुकानों को बंद रखने का अपील भी किया है| विहिप ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि कवर्धा जिला में हुए दो समुदायों के बीच हुई विवाद से जिला में माहौल बिगड़ गई है 3 अक्टूबर की घटना को आज फिर से इस्लामिक जिहादियों ने दोहराया है , फुटकर सब्जी व्यापारी राधिका साहू पर अख्तर खान और उसके साथियों ने उसी झंडा विवाद वाली जगह पर जानलेवा हमला किया और जान सेमारने की धमकी दी|जिले में बांग्लादेशी और रोहिंग्यो का फर्जी आधार कार्ड एवम वोटर आईडी बनाकर उन्हें बसाया जा रहा है| इन घटना के विरोध में और बाहरी मुसलमानो की जांच के मांग की लेकर कल रविवार को हिंदू समाज , विश्व हिंदू परिषद कवर्धा नगर बंद का आवाह्न करता है|



