जशपुर जिला

नाबालिग गैंगरेप मामले में 3 और गिरफ्तार, दो आरोपी निकले रिश्तेदार

बीते दिनों जिले के बगीचा में नाबालिगलडक़ी से हुए गैंग रेप की घटना को अंजाम देने वाले छः आरोपियो की गिरफ्तारी के बाद भी पूलिस की गिरफ्तारियों का सिलसिला थम नहीं रह है । बगीचा पूलिस ने आज फिर से इसी मामले में 3 लोगो को गिरफ्तार किया है। गुरूवार को गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियो में से 2 पीडिता के सगे रिश्तेदार और 1 भूतपूर्व उपसरपंच शामिल है।ये ऐसे आरोपी हैं जो घटना के बाद पीड़िता और पीड़िता के परिजन को 1 लाख रुपया देकर मामले को थाने तक जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे।

जानकारी के मूताबिक बीते दिनों शादी समारोह में गयी पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जानकारी सामने आने के बाद भूतपूर्व उपसरपंच सहदेव राम पीड़िता के घर पहुंच गया था और 1 लाख रुपये देने का लालच दिखाकर पीड़ित और उसके परिजनों को आरोपियो को बचाने की पेशकश कर रहा था वही रिश्ते में पीड़िता का चाचा लगने वाले सुदर्शन नागेश और संतोष नागेश ऐसे आरोपी है जो पीड़िता के साथ 2018 मे हुए बलात्कार की घटना के बाद पीड़िता और उसके परिजनों पर थाने में रिपोर्ट नहीं लिखाने का दबाव बनाया था।

Related Articles

Back to top button