रायपुर जिला

नाव को रंगीन लाइट से सजाया गया; महादेव घाट पर रात में बोटिंग का मजा ले रहे लोग

रायपुर शहर खारुन नदी के किनारे बसा है। इस प्राचीन नदी में अब एक नया अंदाज देखने को मिल रहा है। यहां लक्ष्मण झूले पर ठीक नीचे शाम होते ही जब अंधेरा छाता है, यहां चलने वाली नावों में जगमगाती रोशनी नदी की सुंदरता को बढ़ा देती है। नदी के किनारे घूमने पहुंच रहे लोग भी रात में बोटिंग का मजा ले रहे हैं।

यहां नाव चलाने वाले अनिल ने बताया कि शाम 7:00 बजे तक यहां लोग बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। अंधेरा होने के बाद कुछ नावों में रंगीन रोशनी के साथ लोगों को बोटिंग करवाई जाती है। नाव में चमकती लाइट्स की परछाई जब पानी की लहरों को छूती है, यह बेहद देखने लायक नजारा होता है।यहां लोग शाम बिताने आते हैं।

गर्मी के दिनों में बढ़ते हैं पर्यटक
महादेव घाट में कुछ साल पहले बड़ा लक्ष्मण झूला भी बनाया गया है, जो नदी के दूसरी ओर बने गार्डन से जुड़ा हुआ है। उसके ठीक नीचे बहते पानी में नाव चलती हैं। यहां गर्मी के दिनों में लोगों के पहुंचने की तादाद बढ़ जाती है। ठंड लगभग लौटने को है और खारुन नदी के किनारे अब लोग रंगीन शाम का लुत्फ लेने पहुंचने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button