मर्डर के बाद एक्शन में रायपुर पुलिस 168 बदमाशों को भेजा जेल;SSP प्रशांत अग्रवाल देर रात सड़कों पर निकले, गलियों में दौड़ाकर दबोचे गए चाकूबाज

पुलिस मंगलवार को पूरे एक्शन में नजर आई। दरअसल बीते तीन दिनों में चाकूबाजी की घटनाएं और बैजनाथपारा में हुए मर्डर की वजह से पूरा पुलिस अमला बेहद सख्त अंदाज में अपराधियों के खिलाफ सड़क पर उतरा। SSP प्रशांत अग्रवाल ने कॉम्बिंग गश्त (बदमाशों के अड्डों पर अचानक रेड, जांच) का प्लान बनाया। शहर के थानों से बेस्ट कॉप्स को साथ लिया। टीम में ASP और DSP स्तर के 500 अफसर और कर्मचारी थे।

रायपुर में 12 फरवरी और 14 फरवरी की रात हुई चाकू बाजी की दो वारदातों के बाद पुलिस का ये सख्त रुख देखने को मिला। पहली वारदात पंडरी मोवा इलाके में हुई, पटाखा करीब फोड़ने की वजह से दिलकश नाम के बदमाश ने शादी वाले घर में घुसकर दूल्हे और उसके 6 रिश्तेदारों पर चाकू चला दिया था। दूसरे मामले में बैजनाथ पारा में हो रही एक शादी कार्यक्रम में चाकू लेकर घुसे युवकों ने डांस करने के दौरान फारुख नाम के युवक की हत्या कर दी। वारदात को तीन सगे भाइयों ने अंजाम दिया था। इस वजह से 15 फरवरी के पूरे दिन और देर रात तक पुलिस की छापेमार कार्रवाई और धरपकड़ जारी रही।

दैनिक भास्कर को रायपुर के SSP प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस स्पेशल ऑपरेशन में गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों, अड्डेबाजों सहित जुआ, सट्टा चलाने वालों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया और उन्हें पकड़ा है। चेकिंग में अवैध रूप से शराब बिक्री करते 1 व्यक्ति और दो लोग एक्टिवा वाहन में घुम – घुम कर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचते मिले इन्हें भी पकड़ा गया। कुछ बदमाशों के पास से चाकू और तलवार भी मिली है। ये कार्रवाई जारी रहेगी।

इन इलाकों की गलियों में घुसी पुलिस
500 अफसर और पुलिसकर्मी सिविल लाइन, कोतवाली उरला के संवेदनशील हिस्सो में घुसे। टीमें चुनाभट्टी नर्मदापारा राजबंधा मैदान, ताजनगर, दलदल सिवनी, खपराभट्टी, खालबड़ा तथा गोगांव क्षेत्र में गई। संजय नगर व मठपारा के क्षेत्रों जोगी बंगला, ईदगाह भाटा कुकुर बेड़ा व भाठागांव बस स्टैंड क्षेत्र में अड्डेबाजी कर रहे संदिग्ध लोग और पुराने बदमाशाों के खिलाफ एक्शन लिया गया है।