कबीरधाम विशेष
कवर्धा की बड़ी खबर : कांग्रेस के 6 पार्षद अपने ही अध्यक्ष के खिलाफ हुए बागी,जल्द आ सकता है अविश्वास प्रस्ताव,मची सियासी खलबली
कवर्धा। कबीरधाम जिले के पांडातराई नगर पंचायत में कांग्रेस के 6 पार्षदों ने अपने ही अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सभी पार्षदों ने कलेक्टर रमेश शर्मा को अध्यक्ष पद पर अविश्वास के लिए आवेदन दिया है. इस खबर से नगर पंचायत में खलबली मच गई है.
दरअसल, पांडातराई नगर पंचायत में 15 पार्षद हैं, जिसमें कांग्रेस के 9, बीजेपी के चार और 2 निर्दलीय पार्षद हैं. इसमें कांग्रेस के 6 पार्षदों ने अपने ही अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अध्यक्ष फिरोज खान के अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया है.