कवर्धा : एसपी॰ ने दी पेट्रोल पम्प मे कैमरा लगाने की हिदायत:

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को पेट्रोल पंप संचालकों की मीटिंग हुई। मीटिंग में एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने संचालकों को पेट्रोल पंपों में सीसी कैमरे लगाने की हिदायत दी है। पेट्रोल पंपों के बाहरी रोड परिदृश्य क्षेत्र में अनिवार्य रूप से कैमरा लगाने कहा है। ताकि अपराध होने पर संदिग्धों का हुलिया कैमरे में कैद हो सके। इससे उन्हें पकड़ने में आसानी होगी।
बैठक में एसपी ने सभी संचालकों को अपने पेट्रोल पंपों में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण के लिए कैमरा लगाने, फायर एक्स टिंग ईशर, रेत अनिवार्य रूप से रखने निर्देश दिया। वर्तमान समय में साइबर ठगी से सावधान रहने की समझाइश दी। बताया कि साइबर ठगों द्वारा फर्म के नाम से फोन कॉल कर अपना वाहन भेजकर डीजल/पेट्रोल डलवाने ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कहकर ठगी करने का प्रयास किया जाता है।
ऐसे ऑनलाइन ठगी से सावधान रहने की हिदायत दी। एसपी ने पेट्रोल पंप संचालकों से समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। पुलिस पेट्रोलिंग व डॉयल 112 के माध्यम से त्वरित सहायता देने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार और जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालक उपस्थित रहे।