छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

दंपत्ति ने कि कांग्रेस नेता से पांच लाख रुपये कि धोखाधड़ी, जाँच जारी

रायपुर। कांग्रेस नेता से रायपुर में रहने वाले दंपती ने पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। दोनों ने कांग्रेसी नेता को झांसा दिया था कि वह उसे छत्तीसगढ़ में स्पोर्ट्स के सामान सप्लाई करने का सरकारी ठेका दिलवा सकते हैं। इसके बाद नेता से रुपये ले लिए थेनीलगंगा पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि लालचंद भारती निवासी विष्णुपुरा कांग्रेस के जिला महामंत्री हैं। भारती स्पोर्ट्स सामान सप्लाई करने का काम भी करते हैं। जुलाई 2021 में सामाजिक कार्यक्रम में उनकी पहचान किशोर व उनकी पत्नी कविता निवासी अमली डी रायपुर से हुई थी। दोनों ने भारती को झांसा दिया था कि उनकी सरकारी महकमे में अच्छी पकड़ है।
वे उसे स्पोर्ट्स के सामान सप्लाई करने का सरकारी ठेका दिलवा सकते हैं। इसके एवज में दोनों ने पांच लाख रुपये की मांग की थी। लालचंद ने उन्हें पांच लाख रुपये का चेक दे दिया था। लेकिन ठेका नहीं मिलने पर लालचंद ने रुपये वापस मांगे थे। इस पर किशोर ने उन्हें पांच लाख रुपये का चेक दे दिया था। यह चेक बाउंस हो गया था। इसके बाद बुधवार को लालचंद ने समाजजन के साथ मिलकर एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला को शिकायत की थी। एसपी के निर्देश के बाद नीलगंगा पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। केस दर्ज कराने के बाद पुलिस मम्मले कि जाँच पड़ताल में जुटी हुई है |

Related Articles

Back to top button