छत्तीसगढ़ स्पेशलराजनांदगांव जिला
मोपेड सवार महिला का बैग लूटकर भागने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

राजनांदगांव | मोपेड सवार महिला का बैग लूटकर भागने वाले तीन आरोपियों को सुरगी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने वालों में एक आरोपी नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि 2 फरवरी की शाम करीब 4 बजे सुरगी पेट्रोल पंप के सामने से महिला अपने मोपेड से अपने घर जा रही थी। तभी बाइक सवार तीन अज्ञात आरोपियों ने पीछे से आकर उसका लूटकर फरार हो गए।
महिला ने तत्काल सुरगी पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद सुरगी प्रभारी चेतन चंद्राकर की टीम ने पतासाजी शुरु की। पुलिस की टीम ने कुछ ही देर में वारदात को अंजाम देने वाले रितिक निषाद (19), टुकेश यादव (22) और एक नाबालिग युवक को हिरासत में लिया। तीनों आरोपी डोंगरगढ़ के कश्मिरी पारा के रहने वाले हैं। आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।