कवर्धा : सख्ती रेत का अवैध भंडारण, 50 हजार रुपए जुर्माना वसूला, जनवरी में रेत,मुरुम व गिट्टी के अवैध परिवहन में लगे 33 वाहनों पर की गई कार्रवाई

जिले में अवैध परिवहन व उत्खनन के मामलों में लगातार कार्रवाई जारी है। अवैध रेत खनन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई के लिए खनिज विभाग और जिला स्तर पर टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है। टीम ने जनवरी में रेत के अवैध भंडारण के 2 प्रकरण दर्ज कर 50 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। रेत, गिट्टी व मुरुम के अवैध परिवहन में लगे 33 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अर्थदंड के रूप में 4 लाख 45 हजार 600 रुपए वसूल कर खजाने में जमा कराया है।
पांच वाहनों को किया गया जब्त
जिला खनिज अधिकारी अजय रंजन दास ने बताया कि इसके अतिरिक्त गौण खनिज रेत के अवैध परिवहन में लगे 5 वाहनों को जब्त किया गया है, जिस पर कार्रवाई चल रही है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर खनिज अमला एवं जिला स्तरीय खनिज उड़नदस्ता टीम जिले में खनिजों का अवैध उत्खनन व परिवहन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है।
जांच के दौरान खनिजों पत्थर, गिट्टी, मुरुम, मिट्टी, रेत आदि का अवैध उत्खनन, परिवहन करते पाए जाने पर ऐसे कार्यों में संलग्न मशीनरी व वाहनों को नियमानुसार जब्त कर अवैध उत्खनन, परिवहन का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। अर्थदंड की वसूली भी की जा रही है।