कवर्धा-सुबह-सुबह खटखटया आफत ने दरवाजा:

छत्तीसगढ़ के कुछ बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। आईटी डिपार्टमेंट की छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश की टीम भी रायपुर, कवर्धा, दुर्ग और बिलासपुर जैसे शहरों में कुछ कारोबारियों के दर्जनों ठिकानों पर बुधवार की सुबह पहुंच गई। मामला करोड़ों की टैक्स चोरी का बताया जा रहा है, जिससे जुड़े सबूत अब छापे के जरिए जुटाए जा रहे हैं।
कवर्धा में कारोबारी कन्हैया अग्रवाल और जशपुर के कांट्रेक्टर विनोद जैन के रायपुर स्थित ठिकानों पर दबिश दी गई है। कन्हैया अग्रवाल के अशोका रतन स्थित मकान और पंडरी के होटल पुनीत स्थित दफ्तर में इनकम टैक्स के अफसर पहुंचे हैं। विनोद जैन के हीरापुर स्थित कुछ फैक्ट्री में भी अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं।
आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि टैक्स चोरी के इनपुट के आधार पर यह जांच की जा रही है । छत्तीसगढ़ के बाहर से भी कुछ अफसरों की टीमें पहुंची हैं। देर शाम तक छापे से जुड़े और भी खुलासे हो सकते हैं। कपड़ा और ज्वेलरी के कारोबार से जुड़े अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर भी जांच जारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा था-आईटी वाले छत्तीसगढ़ आएंगे
केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय एजेंसियों का सियासी इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था- ये (केंद्र सरकार) अपने विरोधियों को प्रताड़ित करने का काम रही है, हो सकता है चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में ED और IT का दौरा हो। ये लोग असहमति को बर्दाश्त नहीं कर सकते, इसी बात की लड़ाई है हमारी, असहमति का सम्मान होना चाहिए, ये लोग दुश्मन मान लेते हैं उसे कुचल देते हैं।
अब रायपुर, कवर्धा, दुर्ग और बिलासपुर के कुछ हिस्सों में पड़ी आईटी की रेड का कनेक्शन सियासी है या नहीं यह स्पष्ट नहीं है। मगर कार्रवाई और मुख्यमंत्री की पहले ही जताई गई आशंका के इस संयोग की वजह से मामला बेहद चर्चा में है।