कबीरधाम विशेष

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार का किया उद्घाटन

सरस्वती शिशु मंदिर सनातनी जीवन शैली का एक प्रशिक्षण केंद्र है:कौशिक

कवर्धा।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बोड़ला के कुसुमघटा गांव में सरस्वती शिशु मंदिर सभागार भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी जीवन में सनातनी सोच को मजबूत करने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह देश की ही नहीं दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थानों में से एक है जिसकी बहुत बड़ी संख्या में विद्यालय देश के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न अंचलों में भी संचालित होती है। यहां पर शिक्षा प्राप्त करने वाला भारत का भविष्य सनातनी होने के साथ ही एक ऐसे जीवन दर्शन के मूल्यों को समझता है जो देश की अखंडता, देश की मजबूती के लिए जरूरी है और यहां शिक्षा के साथ-साथ जीवन के मूल्यों के लिए कार्य योजना बनाई गई है। जिसके बारे में छात्रों को बताया जाता है निश्चित ही आने वाले दिनों में इसकी बेहतर परिणाम हमें और भी देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस सभागार के बनने से यहां के स्कूल के छात्रों को सांस्कृतिक साहित्यिक एवं अन्य गतिविधियों के लिए मंच मिलेगा। यहां से प्रेरित होकर वह समाज जीवन के लिए बेहतर कार्य करेंगे सरस्वती शिशु मंदिर देश की एक महत्वपूर्ण संस्था इसलिए है क्योंकि इन संस्थानों में हम समाज के नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा पद्धति का विस्तार लगातार कर रहे हैं । यह हम सब का एक महत्वपूर्ण संकल्प है। इस अभियान के माध्यम से शिक्षा से जीवन में समृद्धि की बात करते हैं।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आचार्य, स्कूल के छात्र व आमजन मौजूद थे। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने इस आयोजन में उन्हें आमंत्रित करने के लिए स्कूल प्रबंधन व सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन में उनकी अपनी सहभागिता जरूर होगी। कार्यक्रम उपस्थित रहे जिला
भाजपा के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह राषटीय स्वयं संघ के दानेश्वर परिहार
विशेसर पटेल विजय शर्मा चंद्रशेखर वर्मा
सीताराम साहू राधेश्याम चंद्रवंशी भुनेश्वर
चंद्राकर बरसाती लाल वर्मा कैलाश चंद्रवंशी
उत्तर यादव अर्जुन वर्मा उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button