छत्तीसगढ़ स्पेशलबिलासपुर जिला

गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले गिरोह के 2 नाबालिग समेत 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर।गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले गिरोह के 2 नाबालिग समेत 5 बदमाशों को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो कार सहित तोड़फोड़ में उपयोग की जाने वाली सामग्री जब्त की गई है. क्रांति नगर में रहने वाले गिरिराज गुप्ता ने तारबाहर थाने में रिपोर्ट लिखाई कि बीती रात उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर प्रार्थी बाहर निकला तो देखा, कि कुछ लड़के कार से उतरकर प्रार्थी की कार में तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे.
प्रार्थी के द्वारा आवाज करने पर सभी आरोपी कार में बैठ कर भाग गए. सुबह पता चला कि आरोपियों ने दो कार में कॉलोनियों में घूमकर कार चोरी करने का प्रयास किया. असफल होने पर 10-15 गाड़ियों में तोड़फोड़ कर भाग गए हैं. मामले की रिपार्ट पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. आरोपियों की पहचान कर यदुनंदन नगर में रहने वाले समर बोरकर, सरजू बगीचा के संस्कार मूले, टिकरापारा के अविनाश नायक और दो नाबालिग समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बेसबॉल और 2 कार को जब्त किया है.

Related Articles

Back to top button