कोतवाली थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले 18 लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया अपराध दर्ज
भिलाई |सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में अलबर्ट स्मिथ की शिकायत पर विहिप-बजरंग दल के नेता रतन यादव और विशाल शिंदे पर एफआईआर के मामले में पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया है। वहीं सोमवार को इस मामले को लेकर कोतवाली थाने के बाहर प्रदर्शन करने वाले 18 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को अपराध दर्ज किया है।
ढीमर पारा निवासी यतीश शर्मा की शिकायत पर बिना अनुमति प्रदर्शन के तहत धारा 143, महामारी एक्ट के तहत धारा 269, रास्ता बाधित करने पर धारा 341 और तोड़फोड़ के आरोप में 427 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले में पुलिस जांच जारी है।
इस मामले में यतीश ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि वह प्रदर्शन के चलते इलाज के लिए नहीं जा पाया। मामले में ज्योति शर्मा, रवि निगम, सिद्धार्थ, कामल, धनलक्ष्मी, संजीव, अनिल, राकेश, मनीष कुमार, भीम, विनय, राकेश, रविशंकर, अनूप, नरेंद्र और उमेश को आरोपी बनाया है।
हमारा विरोध पुलिस की कार्यप्रणाली पर रहा है। पुलिस की कार्रवाई गलत है। मीडिया का पूरा सम्मान है। थोड़ा गलत तो हुआ है, हमने कार्यकर्ताओं से बात की है। संगठन के तरफ से विरोध को लेकर कोई निर्देश नहीं थे। इस मामले में कार्यकर्ताओं से जानकारी ली जाएगी, जो जानकारी मिली है, उसमें पुलिस की कार्रवाई गलत है। इसका हम विरोध करते हैं। बाकी कार्यकर्ताओं से इस पूरे मामले में चर्चा की जाएगी।