दो युवकों से लूट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिलाई | नेवई पुलिस ने मारपीट कर दो युवकों से लूट करने वाले 4 आरोपियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक शिकायकर्ता को दोस्त है। उसी से फोन करवाकर आरोपियों ने शिकायतकर्ता को मिलने के लिए बुलवाया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम सहित सोने की चेन, लाकेट सहित एक चांदी की चेन बरामद किया है। नेवई थाना प्रभारी मरकाम ने बताया कि रुआबांधा सेक्टर निवासी हिमांशु बंजारे (19 वर्ष) ने उसके और अपने दोस्त के साथ मारपीट कर लूट की शिकायत दर्ज कारई थी। उसने बताया कि 20 जनवरी की रात उसके पास उसके दोस्त प्रेम धुरंधर नामक व्यक्ति को फोन आया था। उसने उसे आजाद मार्केट रिसाली स्थित होटल ब्लू हैवन में मिलने के लिए बुलाया था। रात 11 बजे के करीब हिमांशु अपने दोस्त दुर्गेश के साथ बाइक से वहां गया था। उसने देखा कि वहां पहले से अमृत सिंह, जसवीर सिंह और गोपी सिंह खड़े हैं। उनसे उसकी पुरानी रंजिश थी। हिमांशु के पहुंचते ही उन लोग उससे गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। जब हमांशु के दोस्त दुर्गेश ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उन्होंने उसे भी मारा पीटा। इसके बाद उन्होंने हिमांशु के गले से सोने की चेन, लॉकेट और 800 रुपए नगद और दुर्गेश के गले से चांदी की चेन और सोने का लॉकेट की लूट की और भाग गए। पुलिस शिकायत दर्ज कर आरोपियों को जब पकड़ने पहुंची तो वह लोग वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस ने देर रात सड़क-7 क्वाटर 13/ए सेक्टर-4 निवासी जसबीर सिंह (23 वर्ष), कैम्प 1 वृंदा नगर छावनी निवासी अमृत सिंह (23 वर्ष), हाउसिंग बोर्ड जामुल निवासी गोपी सिंह (24 वर्ष), 136/डी रिसाली प्रेम कुमार धुरंधर को उनके घर में छापेमारी करके गिरफ्तार किया है।