शहर में घुम-घुम कर मोबाईल छीनने और चोरी करने वाले 2 अज्ञात चोर गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस ने दोपहिया वाहन में घुम – घुम कर मोबाईल फोन छीनने और चोरी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया आनंद कुमार ने थाना आज़ाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सुहागा मंदिर के पास ब्राह्मण पारा में इसकी पत्नी मोबाइल फोन पर बात कर रही थी तभी काले रंग का बिना नंबर मोटरसाइकिल अज्ञात चोर मोटर सायकल से आकर प्रार्थिया के हाथ में मोबाइल चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आज़ाद चौक में अपराध क्रमांक 18/22 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना आज़ाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही वाहन के संबंध में भी विश्लेषण किया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त बजरंग नगर दुर्गा मंदिर के पास थाना आजाद चौक उदय वानखेडे एवं उसका साथी विकास निहाल को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को कारित करने के अलावा दोपहिया वाहन में घुम – घुम कर शहर के अलग – अलग स्थानों से इसी तरीका वारदात के आधार पर 05 नग मोबाईल फोन छीनना/चोरी करना भी बताया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से मोटर सायकल जप्त किया गया है। आरोपी के कब्जे से जप्त शेष 05 नग मोबाईल फोन में आरोपी01. उदय वानखेडे पिता राजेश वानखेडे उम 19 साल पता शिवनगर के पास थाना आजाद चौक रायपुर। 02. विकास निहाल पिता दिलीप निहार उम 18 साल बजरंग नगर दुर्गा मंदिर के पास थाना आजाद चौक रायपुर। के विरूद्ध पृथक से धारा 41(1+4)/379 भादवि. के तहत् कार्यवाही किया गया है।