कवर्धा : 20 केंद्रों में होगी सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा कोविड सेंटर में संक्रमित भी दे सकेंगे परीक्षा लेकिन अभी तक एक भी आवेदन नहीं आया
महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर भर्ती की परीक्षा 23 जनवरी रविवार को होनी है। 200 पदों पर महिला कर्मियों की यह भर्ती कोरोना संकट के बीच हो रही है। परीक्षार्थियों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने कवायद तेज की है। परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। इस बीच कोरोना संक्रमित आवेदक को भी परीक्षा देने की अनुमति दे दी है। व्यापमं की ओर से बताया गया कि कोविड संक्रमित अभ्यर्थी भी कोविड सेंटर में परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए एक दिन पूर्व जिला नोडल अधिकारी या जिला समन्वयक को सूचना देनी होगी। उस सूचना के आधार पर संक्रमित अभ्यर्थी के लिए अलग से परीक्षा कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। कबीरधाम जिले में भी यह परीक्षा होगी।परीक्षा के नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर रेखा चन्द्रा ने बताया कि जिले में कुल 20 केन्द्र बनाए गए है। पहली पाली के लिए 17 व दूसरे पाली के लिए तीन केन्द्र है। इस परीक्षा में करीब 7 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। कोरोना संक्रमित भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अभी तक किसी भी अभ्यर्थी ने आवेदन नहीं किया है।परीक्षा केंद्र में कोई दिक्कत तो यहां से मिलेगी मदद: व्यापमं ने परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कहा गया है यदि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के संबंध में कठिनाई हो तो हेल्प लाइन नंबर 0771-2972780 और मोबाइल नंबर 7470470609 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं जिला प्रशासन की टीम शुक्रवार को व्यापमं कार्यालय गई हुई। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तक प्रश्न पत्र कवर्धा लाया गया, जिसे रविवार को परीक्षा केन्द्र में एक घंटे पहले भेजा जाएगा।
कवर्धा शहर के आसपास है सभी परीक्षा केंद्र
व्यापमं की ओर से कहा गया है, परीक्षा के लिए कुछ जिलों में नए परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। कई परीक्षा केन्द्र शहरी सीमा से काफी दूर हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए बेहतर होगा कि वे परीक्षा से एक दिन पहले ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भली-भांति परिचित हो जाएं। लेकिन कबीरधाम जिले के अभ्यर्थियों के लिए राहत है कि सभी परीक्षा केन्द्र कवर्धा शहर के आसपास ही है। ऐसे में कोई दिक्कत नहीं होगी। वर्तमान में प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करना होगा।
उड़नदस्ता की टीम में महिला अधिकारी होंगी
कोरोना संक्रमित के लिए यह परीक्षा कोविड सेंटर में होगी। व्यापमं की ओर से आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर भर्ती की परीक्षा में केवल महिला अभ्यर्थी शामिल होंगे। रविवार को शहर में 7 हजार से अधिक महिला अभ्यर्थी परीक्षा दिलाने आएगी। दूसरी ओर महिला अभ्यर्थी की परीक्षा होने के कारण जिला प्रशासन ने पहली बार इस परीक्षा के उड़नदस्ता टीम में केवल महिला अधिकारियों को शामिल किया है।इसमें एक भी पुरुष नहीं होंगे। इस टीम में परीक्षा के नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर रेखा चन्द्रा, डिप्टी कलेक्टर लेखा अजगल्ले, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, पुष्पलता ठाकुर, उद्यानिकी विभाग से आकांक्षा ठाकुर, नायब तहसीलदार शशि नर्मदा, पशु चिकित्सा विभाग से डॉ. मोनिका डाहरे, एबीईओ मुदिता गुप्ता शामिल है।