अन्य ख़बरेंअपना जिलाटॉप न्यूज़दुर्ग जिला

पुलिस ने की वाहनों की जांच, हैलमेट, सीट बेल्ट चेकिंग अभियान !

तहलका न्यूज // दुर्ग पुलिस ने की वाहनों की जांच :— पुलगांव चौक दुर्ग में वाहनों की जांच का अभियान चलाया जांच के दौरान वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन, वाहन का बीमा जांच की गई, बगैर हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया, साथ ही बगैर सीट बेल्ट लगाएं कार चलाने पर भी पुलिस ने कार चालकों को दी गई समझाइश, दुर्ग पुलिस ने बताया कि वाहन चालकों को नियमों के अनुसार वाहन चलाने के लिए कहा जा रहा है, जांच के दौरान भी वाहन के दस्तावेजों देखे जा रहे हैं टू व्हीलर चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत दी जा रही है, साथ ही साथ चलानी करवाई कर जुर्माना वसूल किया जा रहा है, दो पहिया वाहन की लगभग 200 गाड़ीयो चलानी कार्यवाही की गई, दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन चलानी कार्यवाही के दौरान दुर्ग SP डॉ.अभिषेक पल्लव एवं पुलगांव थाना, यातायात टीम, द्वारा हेल्मेट और सीट बेल्ट लगाने की समझाइश भी दी गई, बाईट :— DSP बिंदराज, यातायात दुर्ग !

Related Articles

Back to top button