छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

आज कोर्ट में पेश होंगे GP सिंह:वकील देंगे जमानत की अर्जी

IPS और निलंबित चल रहे ADG जीपी सिंह को रायपुर की अदालत में पेश किया जाएगा। कुछ ही देर में ACB की टीम उन्हें लेकर अदालत पहुंचेगी। दूसरी तरफ जीपी सिंह के वकील जमानत की अर्जी लगाने की तैयारी में हैं। अब केस की स्थिति को देखकर जज पर निर्भर है कि वो जीपी सिंह को रिमांड पर जेल भेजेंगे या बेल मिलेगी।आय से अधिक संपत्ति मामले में जीपी सिंह को पुलिस ने गुुरुग्राम से पिछले सप्ताह पकड़ा था। तब से जीपी सिंह ACB के रायपुर स्थित दफ्तर में पुलिस रिमांड पर थे। शुरुआती दिनों में जीपी सिंह ने अफसरों की पूछताछ में कोई जवाब नहीं दिए। मंगलवार दोपहर के वक्त जीपी सिंह की पुलिस रिमांड खत्म हो रही है, आगे का फैसला आज अदालत में होना है।

परिजन दे रहे खराब स्वास्थ्य की दलील
जीपी सिंह के परिजन और वकीलों का दावा है कि जीपी सिंह जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। पुलिस के प्रेशर की वजह से उनकी तबीयत का स्तर गिर रहा है। ब्लड प्रेशर की समस्या की वजह से जीपी सिंह का स्वास्थ्य ठीक नहीं है।

जीपी सिंह के बयान से बवाल
पिछली बार कोर्ट कैम्पस में जीपी सिंह ने कहा था कि, ये पॉलिटिकल विक्टमाइजेशन का केस है, मैं शुरू से कह रहा हूं। नागरिक आपूर्ति निगम की जांच कर रहा था तब गवाहों को हॉस्टाइल करने कहा गया, इस मामले में रमन सिंह और वीणा सिंह को फंसाने कहा गया था। जीपी सिंह कह चुके हैं कि जो FIR उनके खिलाफ दर्ज की गई है वो पूरी तरह से गलत है। जो संपत्ति उनके नाम बताई जा रही है वो उनकी नहीं है और ना ही उनका उससे कोई लेना-देना है। उन्होंने तब कहा था कि ये पूरा केस फैब्रीकेटेड (रचा हुआ) है

Related Articles

Back to top button