कबीरधाम विशेष

कवर्धा की ख़बर: नाबालिक बालिका को बहला-फुसला दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के भीतर

आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक-40/2021 धारा- 363, 366, 376 भा.द.वि. 3.4 पाक्सो एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा महिला एवं बालक/बालिकाओं से संबंधित अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण कर आरोपियों पर सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना सिंघनपुरी जंगल में नाबालिक बालिका के परिजनों के द्वारा दिनांक- 04/08/2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। कि मेरी नाबालिग लडकी जो दिनांक-01/08/2021 को घर से बिना बताये कहीं चली गई है, जिसके सहेलियों एवं अपने रिश्तेदारों के यहां पता करने पर कोई सूचना नहीं मिल रही है, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाने में अपराध क्रमांक-40/2021 धारा- 363, भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा मामला नाबालिग बालिका से संबंधित होने से तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को अवगत कराया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिंघनपुरी जंगल निरीक्षक आनंद शुक्ला के द्वारा तत्काल उक्त बालिका एवं आरोपी के पता तलाश हेतु विशेष टीम तैयार कर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में भेजकर पता तलाश किया गया। जिस पर विवेचना के दौरान अपहृता नाबालिग बालिका को आरोपी संतोष जंघेल पिता पूनराम जंघेल निवासी छोटे धनौरा थाना सिंघनपुरी जंगल के कब्जे से रायपुर से बरामद किया जाकर अपहृता का पुलिस टीम के द्वारा कथन लिया गया जो अपने कथन में बतायी कि आरोपी संतोष जंघेल जो दिनांक 01/08/2021 को मुझसे लुभावने वादे कर बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ नागपुर ले गया जहां करीबन 03 माह रूकने के बाद रायपुर ले आया जिस दौरान लगातार आरोपी के द्वारा मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है, कहने पर प्रकरण में पृथक से धारा 366, 376 भादवि. 3, 4 पॉक्सो एक्ट जोडी गई। प्रकरण सदर के अभी तक की विवेचना मौका नक्शा, बरामदगी पंचनामा, जप्ती, मेडिकल रिपोर्ट, प्रार्थी, पीडिता एवं गवाहों के बयानात के आधार पर आरोपी संतोष जंघेल पिता पूनराम जंघेल निवासी छोटे धनौरा थाना सिंघनपुरी जंगल के विरूध्द उचित वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिंघनपुरी जंगल निरीक्षक आनंद शुक्ला के कुशल नेतृत्व में थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस टीम से उप.निरीक्षक मानक राम सोनकर, प्रधान आरक्षक संजय, आरक्षक संदीप पांडे, आरक्षक विनोद मरकाम एवं साइबर सेल प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button