छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

मंत्री डॉ. डहरिया की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री सुगम सड़क के लिए 1.02 करोड़ रूपए स्वीकृत

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर आरंग में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना आरंग क्षेत्र के शासकीय भवनों के पहुंच मार्ग निर्माण हेतु 01 करोड़, 02 लाख, 38 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है।
मंत्री डॉ. डहरिया की अनुशंसा पर स्वीकृत कार्यों में ग्राम गुल्लू में शासकीय हाई स्कूल भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण लगभग 300 मीटर हेतु 20 लाख 38 हजार रुपये, कोसरंगी में शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भवन तक पहुंच मार्ग लगभग 300 मीटर हेतु 20 लाख 38 हजार रुपये, ख़ौली में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण लगभग 310 मीटर हेतु 21 लाख, 05 हजार रुपये, खोरसी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन तक पहुंच मार्ग लगभग 300 मीटर हेतु 20 लाख, 38 हजार रुपये और ख़ौली में आंगनबाड़ी केंद्र भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण लगभग 300 मीटर हेतु 20 लाख, 19 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है।
मुख्यमंत्री सुगम सड़क के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर जनपद पंचायत आरंग अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन, कोमल साहू, जिला पंचायत सदस्य दुर्गा रॉय, केशरी मोहन साहू, अनिता थानसिंग साहू, जनपद उपाध्यक्ष हेमलता डूमेंद्र साहू, सहित अन्य प्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने डॉ. डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button