कबीरधाम विशेष

जल जीवन मिशन अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में करोड़ों रुपए की हुई स्वीकृति

ग्रामों में पानी टंकी का निर्माण व पाइप लाइन का हो रहा विस्तार

कवर्धा- केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय के प्रयास व अनुशंसा से वर्ष 2020 से लेकर अब तक कवर्धा ग्रामीण मंडल क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में करोड़ो रुपए की स्वीकृति हुई है। इसके अंतर्गत रेट्रोफिटिंग, सोलर आधारित व सिंगल विलेज स्किम नल जल प्रदाय योजना के तहत संबंधित ग्राम में पानी टंकी निर्माण व पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है।
भाजपा कवर्धा ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष चंदन पटेल ने बताया कि रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना अंतर्गत मंडल क्षेत्र के ग्राम समनापुर 19.46 लाख,घोठिया 49.94लाख,घुघरीखुर्द 35.45 लाख,घुघरीकला49.15लाख,छाटा58.81लाख,छिरहा60.30लाख,बम्हनी113.27लाख,धमकी 86. लाख, सोनपुरी111.12,कुटेली 49.25लाख,सूखा ताल 113,33 लाख ,रेगा खार खुर्द 95.05,बंदौरा128.63 लाख,बरबसपुर 101.33 लाख,जरती 94.12 लाख,लासाटोला87. लाख

सोलर आधारित नल जल प्रदाय योजना अंतर्गत मंडल क्षेत्र के ग्राम मुड़घूसरी24.64 लाख

सिंगल विलेज स्किम नल जल प्रदाय योजना अंतर्गत मंडल क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह 81.48 लाख,दुल्लापुर 75.0 5लाख ,मड़मड़ा141.87 लाख,बदराडीह121.98 लाख,भागु टोला144.26 लाख,बटुराकछार135.12 लाख,मैैनपुरी190.88 लाख, मजगांव 181.41 लाख ,नेवारी186.37 लाख , दौजरी 142.35 लाख, बधई कुंडा132.57 लाख,मरपा 133.09 लाख,झलका100.91 लाख ,सिंघनपुरी52.26 लाख , डबराभाठ132.84 लाख,सैगोना 158.63 लाख,महराटोला118.38 लाख,मोटयारी103.31 लाख,भीम पुरी 77.79 लाख, मगरदा 80.15 लाख,बिजई86.26 लाख,जोरा ताल 125.79 लाखl

की स्वीकृति हुई है। कई ग्रामों में कार्य पूर्ण हो चुके हैं। कई जगह कार्य प्रगति पर है और कई गांव में कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत प्रत्येक गांव में नल के माध्यम से घर- घर में पानी पहुंचाया जाएगा। लोगों को इसका लाभ मिलेगा। भाजपा कवर्धा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष चंदन पटेल एवं समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उक्त सभी ग्रामों में करोड़ो रुपए की स्वीकृति प्रदान करने हेतु धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button