कार सवार पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ कि मारपीट
रायपुर। न्यू राजेंद्र नगर इलाके में पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. वही पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज किया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि GS पेट्रोल पंप रिंग रोड बलदेव फर्नीचर के पास वाले पेट्रोल पंप में काम करता हूं। मैं सब गाडियो में पेट्रोल डाल रहा था। तब राजासिह जो कि महावीर नगर के रहने वाले है मेरे सामने जहां गाडिया पेंट्रोल भरवाने के लिए लगती है वहां खडे हो गये, मैने कहा कि अंकल साइड हो जाइये कार खडी है वो पेट्रोल भरवाने के लिए है वो यहां लगेगी तब उन्होने कहा कि तेरा पावर ज्यादा बढ गया है निकालना पडेगा मैने कहा कि क्या निकालेगे तब उनके लडके जो पिछे गाडी नंबर लगा कर खडे थे गाडी भी खडी करके मुझे मारने लगा और मेरे चेहरे मे मुक्के से मारा जिससे मेरे चेहरे में सुजन आ गयी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.