दो अलग अलग जगहों पर अवैध शराब के परिवहन पर पुलिस ने कि छापेमारी, 4 लोग गिरफ्तार, 86 पाव शराब जब्त

बेमेतरा| पुलिस ने अलग-अलग प्रकरण में कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के निर्देश पर जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारी द्वारा अवैध शराब के प्रकरण में कार्रवाई की जा रही है। पहला मामला बेमेतरा कोतवाली थाना क्षेत्र है।
जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग के कार सीजी 4 एमएच- 1446 में दो व्यक्ति सवार होकर अवैध शराब परिवहन कर रहे हैं। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो, कार में 40 पाव देसी प्लेन शराब कीमत 3200 रुपए व वाहन को जब्त किया है। इस मामले में आरोपी पिंटू पिता किशन मेहरा (26), निवासी वृंदावन कालोनी, जिला इंदौर व तरसेम लाल भगत पिता जनक राज निवासी कोरीपुनु, कटुवा जम्मू कश्मीर को गिरफ्तार किया है।
इसी प्रकार मारो पुलिस ने ग्राम जुनवानी व जुनवानी खुर्द के रहने वाले सुनील यादव, अनिल यादव द्वारा मोटर साइकिल से अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 46 पाव देसी प्लेन शराब कीमत तीन हजार 680 रुपए को जब्त किया है। इन सभी प्रकरण ने पुलिस ने कुल 86 पाव शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।