ग्राम टेमरी में घर में घुसकर कुल्हाड़ी से बुजुर्ग को मार डाला
नांदघाट थाना अंतर्गत ग्राम टेमरी में एक बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई है। घटना रविवार-सोमवार दरमियान रात की है। नांदघाट टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि टेमरी निवासी मिलूराम साहू उम्र 75 को अज्ञात आरोपियों ने उसके घर में घुसकर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। घटना के बाद मौके पर बेमेतरा एसपी धर्मेंद्र सिंह, डीएसपी रामकुमार बर्मन पहुंचे थे। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है, इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाली जा रही है। फिलहाल बुजुर्ग की हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी हुई है। जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। मृतक घटना के वक्त घर के अकेला था, उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। मृतक के मोपेड को हत्यारे चुरा कर ले गए।