बीते 2 दिन में हुए अलग-अलग हादसों में एक की मौत, 7 लोग घायल

बीते 2 दिन में हुए अलग-अलग हादसों में एक की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। सभी हादसों में डायल 112 की पुलिस ने रिस्पांस टाइमिंग में घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद की, अस्पताल पहुंचाकर जान भी बचाई। पहली घटना बोड़ला थाना क्षेत्र के चोरभट्ठी की है, जहां शुक्रवार को मरीज को लेने गांव जा रही एक एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस में चालक रंजीत सेन फंसा था। डायल 112 की टीम ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। दूसरी घटना ग्राम लालपुर की है, जहां राहुल पारधी नामक युवक ने अज्ञात कारण से जहर खाकर खुदकुशी करने कोशिश की। डायल 112 ने फौरन युवक को अस्पतालकवर्धा थाना क्षेत्र के ग्राम हाथीडोब (सिंघनपुरी) में शनिवार को फूड पाइजनिंग से दो बच्चे बीमार हो गए। बच्चों को पेट में दर्द की शिकायत थी और बेहोश हो गए थे। परिजन की सूचना पर डायल 112 की पुलिस ने बीमार बच्चे कृष साहू (6) और टिकेन्द्र साहू (3) को जिला अस्पताल में भर्ती गया। इलाज के बाद दोनों बच्चों की तबीयत में सुधार है। बच्चों ने बताया कि उन्होंने खेलते-खेलते गलती से जहरीला फल खा लिया था।इधर तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र में शनिवार को बाइक सवार पचराही पुलिया के नीचे गए थे। सूचना पर डॉयल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची, तो पाया कि दो में से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक की पहचान इंद्रमण पिता कार्तिक पटेल निवासी ग्राम मड़मड़ा के रूप में की गई है। वहीं घायल पप्पू पिता रामकुमार यादव (15) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।