कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड अभियान शिविर की हुई शुरुआत

जिले में 15 फरवरी तक देशव्यापी विशेष केसीसी अभियान चलाकर पशु पालन से जुड़े हुए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार अधिक से अधिक पशुपालकों को अल्पकालिक ऋण आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पशुधन विकास विभाग को विशेष पशु पालन संबंधित किसान क्रेडिट कार्ड लक्ष्यों की पूर्ति किया जाएगा। इसे लेकर कवर्धा ब्लॉक में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में पूर्व में किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को अतिरिक्त क्रेडिट की सुविधा दी जा रही है। साथ ही नए किसान क्रेडिट कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। इसमें 1.60 लाख रुपए तक बिना प्रतिभूति के ही क्रेडिट सुविधा मिल रही है। इसमें एक वार्षिक ब्याज दर पर 1.60 लाख रुपए तक और इसके अतिरिक्त दो से तीन लाख रुपए 2 से 3 वार्षिक ब्याज दर पर क्रेडिट सुविधा रहेगी। अधिक जानकारी के लिए प्रभारी जिला पशु चिकित्सालय के मोबाइल नंबर 9425563165 में संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button