प्रदेशरायपुर जिला

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने आज भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए युवाओं को गुरुमंत्र दिया

 रायपुर. भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने आज भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए युवाओं को गुरुमंत्र दिया. कांग्रेस सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया में एक्टिव होने, युवाओं से जुड़े मुद्दे पर सरकार को घेरने, सरकार का विरोध करने जैसे कई गुरुमंत्र दिए.

तेजस्वी सूर्या ने कहा, बेरोजगारी भत्ता को लेकर यहां का आंदोलन ऐसा था जो मैंने 10 साल में नहीं देखा. पीएससी मामले में हाइकोर्ट में स्टे आया है, उसका श्रेय युवा मोर्चा को जाता है. जो काम युवा कार्यकर्ता करते हैं दरअसल उसका सही आंकलन पार्टी में नहीं होता है. मंच से सभी वरिष्ठ नेताओं ने खड़े होकर युवा मोर्चा कार्यकर्ता को सम्मान दिए.

सूर्या ने कहा, प्रदर्शन के समय हम सीएम हाउस के बाहर खड़े थे. चुनाव के बाद हम सीएम हाउस के अंदर जाएंगे. जब हम सरकार में आएंगे पीएससी में ट्रांसपेरेंसी लेकर आएंगे. जो भी घोटाले में इन्वॉल्व हैं cbi से जांच करवाएंगे. जितने भी लोग दोषी हैं सब जेल जाएंगे. जेल में फ्री होकर बैठकर कैंडी क्रश खेलेंगे.

भाजपा कार्यालय में परिवर्तन उद्घोष कार्यक्रम के तहत युवाओं को गुरुमंत्र के साथ सम्मान भी दिया गया. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रदेश के सभी संभागों से युवा मोर्चा सम्मिलित हुए. युवाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, अब युवाओं को 1 – 1 मिनट छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में देना है. bjp को जिताने के लिए देना है. अपनी जवानी का बहुत बड़ा समय bjp को देना है. चैन से नहीं बैठना है. 3 दिसम्बर को मतगणना हो तो पूरे 90 विधानसभा में कमल खिले, इसकी जिम्मेदारी लेनी है. अटल जी के सपनों के छत्तीसगढ़ को बर्बाद होने नहीं देंगे.

कार्यक्रम में बृजमोहन अग्रवाल ने युवाओं को एक्टिव रहने, सोशल मीडिया में एक्टिव रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब सोशल मीडिया में प्रेम कहानी लिखना बंद करो, सरकार के खिलाफ आग उगलना शुरू करो. सरकार आएगी लालच देगी, लालच में नहीं आना है. युवा देश की ताकक हैं. राष्ट्र भक्त हैं, सरकार को उखाड़ना फेकना है, यह संकल्प लेना है.

Related Articles

Back to top button