अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 480 नशीली टेबलेट के साथ ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार!

दुर्ग// नशा मुक्ति अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना पुलगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एक ट्रक ड्राइवर को नशीली टेबलेट की बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा है।

पुलिस ने आरोपी कुलविंदर सिंह के कब्जे से अल्प्राजोलम टेबलेट leeford health care ltd. के 360 नग एवं ELPJ 0.5 ब्रांड की 120 नग कुल 480 प्रतिबंधित टेबलेट जब्त किए हैं। इसके साथ ही आरोपी से एक मोबाइल फोन और ट्रेलर वाहन भी जप्त किया गया है।

जांच में सामने आया है कि आरोपी ट्रक ड्राइवर है, जो रायपुर से सामान लेकर विभिन्न राज्यों में जाता है। हाल ही में वह आंध्रप्रदेश से माल ढोकर लौटा था और उसी दौरान नशीली टेबलेट लाकर उसकी बिक्री करने की तैयारी कर रहा था।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

इस कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:
निरीक्षक प्रकाश कांत, सउनि चंद्रशेखर सोनी, सउनि राजकुमार देशमुख, प्रधान आरक्षक मानसिंह गायकवाड, आरक्षक सूरज पांडे, हेमेंद्र कुर्रे, डोमन साहू, हरिश्चंद सिन्हा और संजय की अहम भूमिका रही।

दुर्ग पुलिस का कहना है कि “ऑपरेशन विश्वास” अभियान के तहत नशे के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button