कबीरधाम: करोड़ों की लागत से बने पुल की सड़क धंसने लगी, ठेकेदार-अधिकारियों की लापरवाही उजागर, ग्रामीणों में आक्रोश

कबीरधाम बोड़ला। विकासखंड बोड़ला के ग्राम पंचायत बोदा से जोकपानी मार्ग पर टमरू नदी में बने पुल की हालत उद्घाटन के कुछ ही महीनों में खराब होने लगी है।
छत्तीसगढ़ रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा करीब 6 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस पुल का हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भव्य उद्घाटन किया था।
लेकिन ग्रामीणों की आंखों के सामने अब करोड़ों की लागत से बने इस पुल की सड़क धंसने लगी है। पुल पर लगे सूचना बोर्ड भी इधर-उधर पड़े देखे जा रहे हैं। इससे निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि कार्य में ठेकेदार की घोर लापरवाही और अधिकारियों की मिलीभगत साफ झलक रही है।
“शासन का इतना पैसा खर्च करने के बावजूद सड़क कुछ ही दिनों में धंस गई। अगर मरम्मत नहीं हुई तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, और ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही कर ब्लैक लिस्ट करने की ” ग्रामीणों ने चेताया।
भुगतान रोकने की मांग
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जांच पूरी होने तक ठेकेदार का भुगतान रोका जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
इंजीनियर ने कहा
उप अभियंता अनिल पाल ने कहा— “मैं फिलहाल बाहर हूँ, लेकिन लौटते ही पुल की मरम्मत करवाई जाएगी।”
कांग्रेस नेता
इस मामले पर जिला उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस भोला धुर्वे ने कहा कि—
“अगर आने वाले दिनों में इस पुल से कोई घटना घटित होती है, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर हम उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के कार्यालय का घेराव करेंगे।



