कवर्धा

युवाओं में उत्साह, गांधी जयंती व लालबहादुर शास्त्री जयंती पर 200 पौधे लगाए

Kawardha/ बोड़ला विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लेंजाखार‌ मे‌ युवा टीम की उत्साह भरे उमंग ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर देश भर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम सभी राज्यों में चलाया जा रहा है, इसी तरह युवा टीम ने महात्मा गांधी जयंती व लालबहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य पर 200 पेड़ लगा कर जयंती मनाया गया , जिसमें गायत्री गुरूकुल के प्राचार्य  हरीश साहू  रिखी साहू ,गिरजेश साहू, दानी, ‌योगेश ,राहुल, हेमंत और पुरे युवा टीम एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button