हाईवा ट्रक के पीछे जा घुसी मोटरसाइकिल, एक की मौत, दो घायल
तहलका न्यूज दुर्ग // रायपुर पाटन मुख्य मार्ग पर अमलेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की रात हाईवा चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अचानक ब्रेक लगा दिया जिसके कारण पीछे चल रही मोटरसाइकिल हाईवा के अंदर घुस गई। इस दुर्घटना में मौका स्थल पर मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई वहीं मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को चोंटे आई हैं।अमलेश्वर पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात को ग्राम सकरा निवासी राजकुमार बंजारे अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सी जी 04 पी के 2758 से ग्राम जामगांव (M) जा रहे थे। मोटरसाइकिल में दो लोग गोविंदा डहरिया, सूरज बघेल उर्फ चूकी बघेल भी सवार थे। मोटरसाइकिल राजकुमार बंजारे चला रहा था। दोनो साथी पीछे बैठे थे। रात्रि करीबन 08.30 बजे जब वे ग्राम जामगांव एम रेस्ट हाउस के पास पहुंचे उसी समय सामने मे चल रहे हाईवा क्रमांक सी जी 04 एम टी 4049 का चालक अपने हाईवा को तेज व लापरवाही पूर्वक चला रहा था। अचानक ब्रेक मारने से राजकुमार बंजारे हाईवा के पीछे जा टकराया, जिससे राजकुमार बंजारे को गंभीर चोटे आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे दोनों भी दूर जा गिरे और उन्हें मामूली चोटे आई।
घटना को अंजाम देते ही हाईवा का चालक वहां से फरार हो गया। दुर्घटना में राजकुमार बंजारे के सिर मे गंभीर चोंट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई वहीं गोविन्दा के बाये हाथ , कंधा व चेहरे तथा सूरज बघेल उर्फ चूकी बघेल के माथे मे चोंट आई है। मृतक के भाई प्रार्थी सुनील बंजारे ग्राम सांकरा द्वारा की गई शिकायत पर अमलेश्वर पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ धारा 106, 125(ए), 281 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।