कवर्धा, बोड़ला! 15 वें वित्त राशि से खरीदे कंप्यूटर का पंचायत सचिव घर में रख निजी कार्यों में कर रही उपयोग।

सरकार की राशि का बंदर बांट करने में कोई कसर बाकी नहीं
कबीरधाम! दरअसल मामला है कबीरधाम जिले के विकास खंड बोड़ला क्षेत्रांतरगर्त आने वाली ग्राम पंचायत रौचन का का मामला जो सरकारी फंड का दुरुपयोग कर निजी कार्यों में उपयोग।
ग्राम पंचायत में विकास कार्य को प्रगति लाने शासन द्वारा राशि स्वीकृत किया गया है। 15 वें वित्त राशि से कार्यालीन कार्य हेतु 42,000 हजार रूपए के राशि से कंप्यूटर क्रय किया गया था, कंप्यूटर का उपयोग कार्यालिन कार्य के लिए होना था ,जिसे पंचायत सचिव नियम विरुद्ध विद्याभारती तिलकवार के द्वारा अपने हित के लिए निजी उपयोग में लाया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायत रौचन के कार्यों में प्रभावित होता दिख रहा है,अब देखना यह होगा कि विभाग में बैठे उच्च अधिकारी के द्वारा ऐसे सरकारी संपत्ति को निजी उपयोग में लाने वाली पंचायत सचिव विद्याभारती तिलकवार के ऊपर कार्यवाही करते हैं या बचते नज़र आते है।