अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

सेल्समैन ने एडमिशन दिलाने के नाम पर 12.75 लाख की धोखाधड़ी, दुर्ग कोतवाली पुलिस जुटी जांच में।

तहलका न्यूज दुर्ग// सेल्समैन का कार्य करने वाले युवक के साथ दो लोगों ने अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर 12.75 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। मेडिकल लाइन में सेल्समैन का कार्य करने वाले प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 420 ,34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है। वार्ड नंबर 56 मोहलाई रोड बघेरा निवासी अशोक कुमार गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई की वर्ष 2021 में बीएएमएस की डॉक्टरी शिक्षा के लिए एडमिशन के संबंध में उसने बालाजी एजुकेशन सर्विसेज नेहरू नगर के प्रोपराइटर गोपाल प्रसाद निवासी जामुल एवं देवराम साहू निवासी रायपुर से संपर्क किया। इन्होंने बीएएमएस की डॉक्टरी शिक्षा अच्छे कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए अलग-अलग किस्तों में 12,75,000 रुपए लिए।

रकम लेने के पश्चात भी आरोपियों ने अच्छे कॉलेज में एडमिशन नहीं दिलाया और न ही रकम वापस की। प्रार्थी ने बताया कि उसने इंदिरा मार्केट दुर्ग स्थित बैंक आफ इंडिया से आरटीजीएस एवं एनईएफटी के माध्यम से देवराम साहू के एक्सिस बैंक खाते में 9,75,000 रुपए एवं गोपाल प्रसाद के खाते में 100000 रुपए दिया है। वहीं नगदी रकम 200000 रुपए उसने देवराम साहू को दिया था। दोनों आरोपियों ने प्रार्थी को ना तो अच्छे कॉलेज में एडमिशन दिलाया और नहीं अपनी रकम वापस मांगने पर रकम ही लौटाई।

Related Articles

Back to top button