11 मोटरसाइकल सहित जुआ खेल रहे जुआरियों से पुलिस ने 13 हजार रुपये की रकम किया जप्त
11 मोटरसाइकल सहित जुआ खेल रहे जुआरियों से पुलिस ने 13 हजार रुपये की रकम किया जप्त

तहलका न्यूज़ दुर्ग// शिवनाथ नदी पम्प हाउस मोहलई में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे, जिनको सिटी कोतवाली दुर्ग एवं चौकी अंजोरा पुलिस की टीम ने पकड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने 13140/-रु. की नगद रकम एवं 11 दो पहिया वाहनों को जप्त किया है। पुलिस टीम ने दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के पहुंचने की जानकारी लगते ही अन्य आरोपी अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गये। आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 (2) जुआ एक्ट अधिनियम 2022 कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश, 07 नग मोबाईल, 11 मोटर सायकल एवं नगदी 13140/-रू. जप्त किया गया।
गिरफ्तार किए हुए आरोपियों के नाम इस प्रकार है,
1.तोरन अशराफी पिता साजिद अली उम्र 24 साल निवासी तकियापारा,
2. मोह. अकिल पिता अब्दुल रजाक उम्र 38 साल निवासी शानिचरी बाजार,
3. मोह. जुनैद पिता मोह. इसराइल उम्र 36 साल निवासी तमेरपारा,
4. मोह. नसीर पिता मोह. याकुब उम्र 38 साल निवासी केलाबाडी,
5. जावेद अली पिता शरीफ अली उम्र 25 साल निवासी तकियापारा दुर्ग को गिरफ्तार किया है।