अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
होटल में जुआ खेलते 7 जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, साथ ही रकम भी किए जब्त

तहलका न्यूज दुर्ग// शहर के एक होटल में बैठकर जुआ खेल रहे सात जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके पास से 27000 रुपए रकम जब्त किए हैं। मोहन नगर पुलिस के मुताबिक बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि होटल ब्लू डायमंड में कुछ लोग बैठकर हार जीत का दांव लगाते हुए जुआ खेल रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने छापा मार कर धर्मेंद्र चंद्राकर 36 वर्ष, स्वप्निल जैन 42 वर्ष, अजय शर्मा 39 वर्ष, दिलीप साहू 40 वर्ष, युवराज धनकर 34 वर्ष, अमित कुमार चौबे 28 वर्ष, योगेंद्र सिंह राजपूत 47 वर्ष को पकड़ा। सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है।