अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे इस सप्ताह संभव

तहलका न्यूज रायपुर// राज्य सेवा परीक्षा 2023 के तहत प्रारंभिक परीक्षा यानी प्रीलिम्स 11 फरवरी को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के नतीजे इस सप्ताह जारी होने की संभावना है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से तैयारी की जा रही है। राज्य सेवा परीक्षा कुल 242 पदों के लिए हो रही है। प्रारंभिक परीक्षा में करीब सवा लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पिछले दिनों पीएससी की ओर से मॉडल उत्तर जारी किए गए थे। इस पर दावा-आपत्ति मंगाई गई। विशेषज्ञों से निराकरण के बाद संशोधित मॉडल उत्तर जारी किए गए। इसमें सात प्रश्नों को विलोपित किया गया। इसके अलावा 9 प्रश्नों के जवाब भी संशो धित किए गए। पीएससी-2023 कुल 242 पद हैं। कुल पद के 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए होगा। इसलिए प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मेंस के लिए 3630 उम्मीदवार क्वालिफाई करेंगे। पीएससी से इस महीने भूत्य परीक्षा 2022 के रिजल्ट भी जारी किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button