छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

महिला कांस्टेबल, गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ा रही, आईपीएस ने की तारीफ

रायपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर अधिकतर लोग बाग सवालिया निशान लगते रहते हैं। हालांकि बुलंदशहर पुलिस की मिशाल कायम करने वाली एक तस्वीर सामने आई है। बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात में तैनात महिला कांस्टेबल गुड्डन चौधरी ने समाज में बड़ा और बेहतर योगदान देने का संकल्प लिया है। अब तक आपसे सड़क पर पुलिसिंग देखी होगी, लेकिन गुड्डन चौधरी उसके साथ ही बच्चों को शिक्षित कर रहीं हैं। पुलिस वाली मैडम की इस पहल पर यूपी पुलिस ही नहीं हर जगह तारीफ हो रही है। बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात में तैनात गुड्डन चौधरी उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला सिपाही के पद पर हैं। गुड्डन चौधरी ने खुर्जा में अपनी एक अनोखी पाठशाला बनाई है। वह हर रोज ऐसे बच्चों को पढ़ाती हैं जो किसी तरह स्कूल नहीं जा पाते। खास तौर पर सड़क के किनारे बेसहारा लोग जो तंबू गाड़ कर रहते हैं। झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं और उनके बच्चे पढ़ाई से काफी दूर रहते हैं। गुड्डन चौधरी एक पाठशाला लगाकर बच्चों को विद्या दान कर रही हैं। गुड्डन की इस पहल से वो क्षेत्र में पुलिस वाली मैडम के नाम से फेमश हो गई हैं। गुड्डन जो बच्चे पैसे की वजह पेन कॉपी-किताब नहीं खरीद पाते, उनको वह खुद अपने पैसों से पढ़ने की सामग्री खरीद कर पढ़ने के लिए देती हैं।

 

Related Articles

Back to top button