अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदलकर 40,000 रुपए का किया धोखाधड़ी, पुलिस आरोपी की कर रही तलाश!

तहलका न्यूज दुर्ग// एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी की। प्रार्थी की शिकायत पर खुर्सीपार पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि शिवाजी नगर खुर्सीपार निवासी मिथिलेश कुमार हिताची एटीएम खुर्सीपार गेट से 23 जुलाई 2023 को पैसा निकालने के लिए गया था। प्रार्थी से पैसा नहीं निकल पा रहा था। इसी दौरान लगभग 45 वर्षीय एक व्यक्ति वहां आया और बोला कि पैसा नहीं निकल रहा है, मैं तुम्हारी मदद कर देता हूं। यह कह कर उसने एटीएम कार्ड लिया। इसके बाद उसने एटीएम से पैसा निकालने का नाटक किया और इसी दौरान प्रार्थी का एटीएम कार्ड बदल दिया। जब प्रार्थी घर आया तो देखा कि उसका एटीएम कार्ड बदल चुका था। इसके बाद आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर हिताची एटीएम मस्जिद चौक से 25000 रुपए तथा एक्सिस बैंक के एटीएम से 15000 रुपए निकाल लिए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।