निजी गुड़ फैक्ट्री के चरखे में फंसकर युवक की मौत जिम्मेदार कौन…

कवर्धा । जिले में लगभग हजारों की संख्या में गुड़ उद्योग संचालन किया जा रहा है, लेकिन शासन प्रशासन की कोई दखलंदाजी नही दिख रही है जिसके चलते कई तरह की मामले देखने और सुनने में आ रहा है, जैसे कि लूट की घटना, रेप की घटना, काटे मारी की घटना, छेड़छाड़ की घटनाएं और अन्य कई मामले जिले में लगातार हो रही हैं,फिर भी जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं क्यो, और इससे बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं लगता है। मजदूर की किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था गुड़ मालिको द्वारा नही किया गया है श्रम विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम चरडोंगरी के गुड़ फैक्ट्री में एक 16 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गया सोमवार की शाम चरखे में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद मृतक का शव चरखे से निकालकर मर्ग कायम कर लिया है, विववेचना जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 7.00 बजे पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम चरडोंगरी में संचालित एक निजी गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाला श्रमिक फग्गन सिंह निवासी गढ़ी मध्य प्रदेश काम के दौरान अचानक चरखा में फंस गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया कि जिस गुड़ फैक्ट्री में फग्गन काम करता था उसी में उसके पिता भी काम करते थे।
घटना के बाद इसकी जानकारी तत्काल पिपरिया पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चरखे में पुरी तरह फँसे युवक का शव बाहर निकालकर मर्ग कायम कर लिया है वहीं आगे की कार्यवाही की जा रही है। यहां बताना लाजिमी होगा कि जिले में इन दिनो बड़ी काम करते थे। संख्या में गुड़ फैक्ट्री संचालित कर गन्ना पेराई की जा रही है जिसमें स्थानीय और बाहरी मजदूर बड़ी संख्या में कार्य कर रहे हैं लेकिन संचालकों द्वारा इन श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते इस तरह के हादसे सामने आ रहें हैं। यू पी विहार से हजारों लोग छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में काम कर रहे हैं जिसकी जानकारी पुलिस को हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं क्यो।